Haryana Electric Bus News: अगर आप भी गुरुग्राम और फरीदाबाद प्रदेश में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी राहत भरी रहने वाली है। सरकार की तरफ से गुरुग्राम और फरीदाबाद को 100-100 नई AC बसे देने का फैसला लिया गया है। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
इन जिलों में मिलेगी पहले से बेहतर यातायात सुविधाए
जानकारी देते हुए बताया गया कि इन बसों पर सीएम की अध्यक्षता में होने वाली मीटिंग में बड़ा फैसला लिया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से इन बसों के लिए एक कंपनी को भी सेलेक्ट कर लिया गया है। इन बसों के लिए जेबीएम कंपनी का नाम निर्धारित किया गया है, हरियाणा में कंपनी 450 नई बसें देगी। वही 250 बसें रोडवेज को मिलेगी, गुरुग्राम में 100 बसें द्वारका एक्सप्रेसवे के पास लगते सेक्टर के इलाकों पर शुरू की जाएगी। जिससे कि इन रूटों पर यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है।
कब तक पूरा होगा कार्य
जीएमडीए के मोबिलिटी डिवीजन के मुख्य महाप्रबंधक कर्नल आरडी सिंगल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 100 नई बसें गुरुग्राम को अलॉट हुई है। केंद्र सरकार ने इसके लिए टेंडर फाइनल भी कर लिया है, इन बसों के खरीद को लेकर हाई पावर वर्क्स कमेटी में रखा जाएगा। जैसे ही मंजूरी मिलती है, उसके बाद अन्य जरूरी औपचारिकताओं को भी पूरा कर लिया जाएगा।
तेजी से किया जा रहा बसों का निर्माण कार्य
बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए साल 2031 तक गुरुग्राम में 1025 बसों आवश्यकता होगी, इसी को ध्यान में रखते हुए यह बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। सेक्टर 48 में बसो का निर्माण चल रहा है, यहां पर ई- बेसों की चार्जिंग की सुविधा भी होगी। गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड की ओर से शहर में गुरुग्राम नाम से सिटी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है।