BPL Ration Card News: हरियाणा सरकार की तरफ से बीपीएल राशन कार्ड धारकों की पात्रता को जांच करने के लिए इन दिनों कड़ी कार्रवाई की जा रही है। बता दे कि सरकार की तरफ से फर्जी लोगों के राशन कार्ड काटने की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है। अगर आपने भी गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाया हुआ है, तो अब आपको बड़ा झटका लगने वाला है।
Table of Contents
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
हरियाणा सरकार की तरफ से उन लोगों का राशन कार्ड काटा जा रहा है, जिनका सालाना बिजली बिल 20000 रूपये से ज्यादा होने वाला है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह बड़ा फैसला इस दिशा में उठाया गया है जिससे की वास्तविक और जरूरतमंद लोगों को ही राशन कार्ड की सुविधाओं का लाभ मिल सके।
इन लोगों का कटेगा बीपीएल राशन कार्ड
जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल ज्यादा आता है, उनके पास मैसेज भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है हालांकि विभाग की तरफ से अभी तक इस मामले की ऑफीशियली कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। सरकार की तरफ से यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाया गया है जिससे कि अपात्र लोग जो राशन कार्ड से जुड़ी हुई सुविधाओ का लाभ ले रहे हैं, उन पर रोक लग सके।
लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया
अगर आपकी गलत तरीके से राशन कार्ड से जुड़ी हुई सेवाओं का लाभ उठा रहे थे, तो अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि हरियाणा सरकार की तरफ से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हरियाणा सरकार के इस कदम पर लोगों की काफी मिली- जुली प्रतिक्रिया दिखाई दे रही है। कुछ लोग इसे सरकार का सही कदम बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं।
शिकायतो का दौर जारी
राशन कार्ड भारत में एक बेहद ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है, इसके जरिए गरीब लोगों को न केवल कम कीमतों पर अनाज बल्कि अन्य कई प्रकार की सुविधाओं का भी लाभ मिलता है। पिछले काफी समय से विभाग के पास शिकायतें पहुंच रही थी कि कुछ अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे में अब सरकार की तरफ से जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं, अब इस मामले की जांच की जा रही है कि राशन कार्ड का लाभ केवल उन्हीं लोगों को दिया जाए जो वास्तव में इस योजना के पात्र हैं।
Sir mne kisi ko 4phiya wahan dilaya tha apni id se or ab mera b rasan card cat gya mai ak grib priwar se hu ab mai kya kr skta kse
Mere paas TATA NANO CAR HAI 2012 MODEL JISKI KIMAT 25000/-RUPEES HAI .
AS PER INSURANCE. LEKIN MERE RATION CARD CUT HO GAYA . YEH AAKHIR HAI KYA ,?
Main Garib aadami hun fir bhi Mera ration card mein kuchh bhi news ka nahin milta aur main ek kul 75000 salana income hai meri