Delhi Govt Good News: अगर आप भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है। दिल्ली नगर निगम की तरफ से गृहकर माफी योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस नई योजना के जरिए निवासियों को साल 2024- 25 का बकाया गृह कर चुकाने और सभी पिछले लंबित कर माफ करने की सुविधा मिलने वाली है।
Table of Contents
हाउस टैक्स से जुड़ी बड़ी अपडेट
आज हम आपको दिल्ली सरकार की इस नई योजना के बारे में ही विस्तार से जानकारी देने वाले है। यह घोषणा सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एमसीडी के मेयर महेश खींची, उपमहापौर रविंद्र भारद्वाज, सदन के नेता मुकेश गोयल और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह की तरफ से की गई।
कम होगा कर्मचारियों पर वित्तीय बोझ
आप के नेतृत्व वाली नगर निगम की ओर से यह प्रस्ताव आज एमसीडी सदन में भी पारित किया जाएगा, इस प्रस्ताव को पेश करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि नागरिकों पर वित्तीय बोझ काम हो सके और कर संग्रह में भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाई जा सके। इस दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि एमसीडी 12000 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की योजना पर कार्य कर रही है।
इस प्रकार मिलेगी छूट
इसके अतिरिक्त पिछले दो सालों में 8000 कर्मचारियों को पहले ही पक्का किया जा चुका है, जल्द ही 12000 कर्मचारियों को भी यह तोहफा मिल सकता है। इस योजना के जरिए आवासीय दुकानों सहित 100 वर्ग गज तक की संपत्तियों को अगले वित्तीय वर्ष से गृहकर से पूरी तरह से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं 100 गज से 500 वर्ग गज के बीच के घरों को 50% तक इसमें छूट मिलने वाली है, इसके अलावा 1300 हाऊसिंग सोसाइटियों को जो पहले किसी भी छूट के योग्य नहीं थी उन्हें भी अब 25% तक छूट मिलने वाली है। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है।