Haryana Chowkidar Bharti: जल्द होगी चौकीदार के पदों पर बड़ी भर्ती, सैलरी में भी हुआ बंपर इजाफा

Haryana Chowkidar Bharti: जल्द ही हरियाणा की नायब सरकार बेरोजगार लोगों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। राज्य में जल्द ही चौकीदार के पदों पर भर्ती करवाई जाएगी, इससे बेरोजगार लोगों के लिए भी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसको लेकर सरकार की तरफ से तैयारी भी पूरी कर ली गई है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

जल्द होगी चौकीदार के पदों पर भर्ती

खबरें सामने आ रही है कि चौकीदारों की सैलरी में भी इजाफा किया गया है, अब ड्यूटी के दौरान उन्हें आईडी कार्ड मिलने वाले हैं। जिससे उन्हें किसी प्रकार की भी सुविधा का सामना न करना पड़े। जानकारी देते हुए बताया गया कि चौकीदार के खाली पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

हाल ही में हुई जरूरी मीटिंग

इसी संबंध में सभी चौकीदारों के पहचान पत्र भी बनाए जाएंगे, जिससे उन्हें अपना काम करने में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉक्टर साकेत कुमार ने हाल ही में ग्रामीण चौकीदार संघ के पदाधिकारी के साथ एक जरूरी मीटिंग भी की थी। इस दौरान प्रदेश सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों की भलाई के लिए कई बड़े फैसले लिए।

चौकीदारों के वेतन में हुआ इजाफा

चौकीदारों का वेतन 7000 रूपये से बढ़कर 11000 रुपए कर दिया गया है, जिससे चौकीदार भी काफी खुश दिखाई दे रही है। साथ ही गांव के लोगों को आश्वासन दिलाया गया है कि जल्द से जल्द खाली पद पर भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा और चौकीदारों की समस्याओं को हल करने की दिशा में भी अब तेजी से कार्य किया जाएगा।


Join WhatsApp WhatsApp Icon