Haryana Family ID Big Update: हरियाणा सरकार का सख्त कदम, इन लोगों का कटेगा फैमिली आईडी कार्ड

Haryana Family ID Big Update: अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं और आपने अपना परिवार पहचान पत्र बनवाया हुआ है, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है। जैसा की आपको पता है कि पिछले कुछ समय से सरकार की तरफ से फैमिली आईडी से जुड़े नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, हाल ही में भी एक नया बदलाव किया गया है। आज हम आपको उसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।

अब आएगी फैमिली आईडी से जुड़ी योजनाओं में पारदर्शिता

हरियाणा सरकार की तरफ से परिवार पहचान पत्र के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है, यह कदम उठाने का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रशासनिक और योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता लाना है। अब परिवार पहचान पत्र केवल उन्ही परिवार के लोगों का बनेगा, जो प्रदेश में रहते हैं। अगर कोई भी व्यक्ति काफी लंबे समय से प्रदेश से बाहर रह रहा है या फिर किसी सदस्य का निधन हो गया है, तो उसका परिवार पहचान पत्र रद्द कर दिया जाएगा।

वास्तविक डाटा का यूज

हरियाणा सरकार की तरफ से उठाया गया यह बड़ा कदम परिवार पहचान पत्र के वास्तविक डाटा के लिए ही उठाया गया है, इससे इस योजना में भी प्रदर्शित आने वाली है। परिवार पहचान पत्र के डाटा को निजी या गैर सरकारी एजेंटीयों से शेयर करने पर भी अब रोक लगा दी गई है।

फैमिली आईडी में बड़े बदलाव

अगर परिवार का मुखिया किसी व्यक्ति को परिवार पहचान पत्र से बाहर करने का अनुरोध करता है, तो उसका परिवार पहचान पत्र भी रद्द कर दिया जाएगा। कुछ समय पहले भी परिवार पहचान पत्र से जुड़े हुए नियमों में बड़े बदलाव किए गए थे। इस दौरान दो नए ऑप्शन शामिल किए गए थे, जिसमें पहला ऑप्शन गृहणी महिलाओं के लिए था वही दूसरा ऑप्शन बेरोजगार युवाओं के लिए था।

4 thoughts on “Haryana Family ID Big Update: हरियाणा सरकार का सख्त कदम, इन लोगों का कटेगा फैमिली आईडी कार्ड”

  1. HKRN mere ko to lgta hai election time jaanbuzkar bnya gya portal hai, Varna election bd s kyu msg aane bnd ho gye only apply bs ,phle to us time har department mai yai log job d rhe thy ab apply apply bs.per koi ni aagy koi ni fashne wala

Comments are closed.


Join WhatsApp WhatsApp Icon