Haryana New Highway: हरियाणा के इन गांवों में बढ़ेंगे जमीनों के रेट, पास हुआ नया फोरलेन

Haryana New Highway: हरियाणा प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जैसा की आपको पता है कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का जोरों शोरों से विकास हो रहा है। अब हरियाणा के पलवल- नूहू और गुरुग्राम जिलों में 0.00 से 71.00 किलोमीटर तक फोरलेन होटल नूहू पटौदी पाटोदा सड़क यानी होडल -नूहू- तावडू -बिलासपुर सड़क को मंजूरी दे दी गई है। जानकारी देते हुए बताया गया कि इस पर अनुमानित लागत 616 करोड रुपए तक बताई जा रही है, आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से वित्त मंत्री की अध्यक्षता में यह बड़ा फैसला लिया गया। इस बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टेंडर अलॉट प्रक्रिया में बदलाव करने के भी निर्देश जारी किए गए। जानकारी देते हुए बताया गया कि ऑनलाइन बोली प्रक्रिया में जरूरी बदलाव किए गए हैं, जिससे कि ऑनलाइन माध्यम से ही टेंडर प्राप्त किए जाएंगे। उसके बाद ठेकेदारों को परियोजना छोड़ने के लिए अयोग्य घोषित किए जाने के कारण विकास परियोजनाओं में होने वाली देरी कम हो जाएगी अर्थात विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई भी रुकावट नहीं आएगी।

अब इस प्रकार होगा काम

इस दौरान सुझाव दिया गया की नई व्यवस्था के जरिए यदि L1 किसी कारण वर्ष परियोजना को बीच में ही छोड़ देता है, तो ठेका स्वत ही L2 के पास चला जाएगा। यह परियोजना हरियाणा के मुख्यमंत्री की घोषणा का हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य होडल -नूहू -पटौदी -पाटोदा मार्ग पर माल और यात्री दोनों की आवाजाही की दक्षता को बढ़ाना है।

इन गांवों को होगा फायदा

हरियाणा में इस नए हाईवे के बनने की वजह से कुछ आसपास के गांव के लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है। इन गांव में बिलासपुर बावला भजलाका, बिवान, छारोदा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर, जयसिंहपुर, झामुवास, कलिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखो, सोंख, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजट, सौंदहद आदि शामिल हैं। यह परियोजना चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग को दिल्ली मथुरा आगरा, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम नूहू राजस्थान और दिल्ली जयपुर कनेक्टिविटी में सुधार करने वाली है।

2 thoughts on “Haryana New Highway: हरियाणा के इन गांवों में बढ़ेंगे जमीनों के रेट, पास हुआ नया फोरलेन”

Comments are closed.


Join WhatsApp WhatsApp Icon