Haryana New Railway Station: अमृत भारत स्टेशन परियोजना के जरिए ही हरियाणा के सोनीपत व गोहाना स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही एयरपोर्ट जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलने वाली है, आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। दोनों रेलवे स्टेशनों पर भवन निर्माण का तकरीबन 75 फ़ीसदी कम पूरा हो चुका है।
Table of Contents
29 करोड रुपए किए जाएंगे खर्च
जानकारी देते हुए बताया गया कि सोनीपत में 29 करोड़ में गोहाना स्टेशन पर 15 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे, इससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है। सोनीपत स्टेशन पर बन रहे 200 मीटर में 45 फीट चौड़े भवन में एक साथ 450 यात्रियों के एकत्रित होने की व्यवस्था की गई है।
प्रवेश द्वार पर बनाया जाएगा गूबंद
यात्रियों को महाभारत के इतिहास से जोड़ने के लिए सोनीपत के प्रवेश द्वार पर पांच पांडव भाइयों के नाम से गुबंद भी बनाए जाएंगे। वहीं रेलवे अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि कंपनी के आर्किटेक्ट से डिजाइन तैयार करवाया जा रहा है, भवन निर्माण के बाद ही प्रवेश द्वार पर गुबंद बनाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा, इसका मुख्य उद्देश्य धार्मिकता को बढ़ावा देना है।
यात्रियों को मिलेगी ये आधुनिक सेवाएं
रेलवे ने सोनीपत में अप्रैल 2025 जबकि गोहाना स्टेशन पर मार्च महीने में कार्य पूरा करने का टारगेट रखा था। दोनों जगह जालंधर की कंपनी के कर्मचारी 12 मीटर चौड़े एक और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कर रहे हैं। इस संबंध में अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि सोनीपत स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट, स्वचालित सीडीओ से लेकर प्रतीक्षालय कक्षा, व्यावसायिक केंद्र, कोच गाइडेंस सिस्टम, फूड प्लाजा जैसी व्यवस्थाएं की जाएगी।
वही गोहाना में भी दो लिफ्ट, आधुनिक शेड, ऊंचे प्लेटफार्म पर फुटओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य चल रहा है जिससे इन रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण भी अब बदलने वाला है। यहां पर पहले से बेहतरीन सुविधा यात्रियों को मिलने वाली है, जिससे यहां पर अक्सर सफर करने वाले यात्री भी काफी खुश दिखाई दे रहे है।