Haryana Retirement Rule Change: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी अपडेट, अब इनकी होगी जबरन रिटायरमेंट

Haryana Retirement Rule Change: अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है। अब हरियाणा की सैनी सरकार की तरफ से भ्रष्टाचारों के खिलाफ सख्त एक्शन का मूड बना लिया गया है, इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार का कहना है कि अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 50 साल में ही रिटायर्ड कर दिया जाएगा।

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी अपडेट

आज की इस खबर में हम आपको रिटायरमेंट के इस नए नियम के बारे में ही जानकारी देने वाले है। खबरें सामने आ रही है कि प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की तरफ से जानकारी शेयर की गई है, उन्होंने कहा है कि इस फैसले के बाद भ्रष्ट कर्मचारियों को एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा बल्कि उन्हें इसके स्थान पर रिटायरमेंट मिलेगा। राजस्व विभाग के ग्रुप बी के अधिकारी की एक्सटेंशन पर भी सैनी सरकार की तरफ से अब रोक लगा दी गई है।

जबरन होगी इन कर्मचारियों की रिटायरमेंट

जल्द ही इस संबंध में रिटायरमेंट के आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे, मौजूदा समय में हरियाणा में सरकारी नौकरी की उम्र सीमा 58 साल है। हरियाणा सरकार पहले 55 साल की उम्र में ही अधिकारियों के भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच करती थी। अगर जांच के दौरान सब ठीक पाया जाता था, तब अधिकारी को 58 साल तक नौकरी के लिए एक्सटेंशन दे दी जाती थी। इसके विपरीत अब सरकार 50 साल की उम्र में ही अधिकारी की भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई जांच करेगी, अगर उसमें कोई भी गड़बड़ पाई जाती है तो फिर एक्सटेंशन कैंसिल कर दी जाएगी।

55 साल के बाद भी जारी रिव्यू प्रक्रिया

सरकार का कहना है कि 55 साल के बाद भी रिव्यू की प्रक्रिया जारी रहेगी, जांच के दौरान अधिकारियों के एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट की भी जांच की जाएगी। अगर कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार के मामले में शामिल हुआ, तो उसे 50 साल से ज्यादा सरकारी नौकरी करने की परमिशन नहीं दी जाएगी। सरकार की तरफ से यह बड़ा फैसला प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की दिशा में ही उठाया गया है, जो काफी अहम होने वाला है।


Join WhatsApp WhatsApp Icon