Haryana Zero Bijli Bill: हरियाणा सरकार की नई योजना, इन उपभोक्ताओं का जीरो होगा बिजली बिल

Haryana Zero Bijli Bill: हरियाणा सरकार की तरफ से मुफ्त बिजली देने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। चाहे केंद्र में हो या फिर हरियाणा में दोनों में ही बीजेपी की सरकार है, ऐसे में केंद्र सरकार प्रदेश सरकार लोगों के हित के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ देश भर के कई लोग उठा रहे हैं।

हरियाणा सरकार की प्रदेशवासियों के लिए नई योजना

इसी बीच हरियाणा के झज्जर जिले के डीसी प्रदीप दहिया की तरफ से अंतोदय एवं अन्य कैटिगरी के परिवारों को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ leneकी अपील की गई है, आज हम आपको इसी योजना के बारे में जानकारी देने वाले है। इस योजना के तहत घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है।

पिछले साल शुरू हुई योजना

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में बातचीत की जाए, तो यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 29 फरवरी 2024 को शुरू की गई थी। इस योजना के जरिए बिजली बिल बिलकुल जीरो किया जाएगा, इस योजना के लिए सरकार की तरफ से 75021 करोड रुपए का बजट में भी प्रावधान किया गया था। अगर आपको नहीं पता कि यही योजना क्या है और आपको किस प्रकार इसका लाभ मिलने वाला है, तो आज की यह खबर आपको काफी पसंद आने वाली है।

इस प्रकार मिलेगा सब्सिडी का लाभ

पीएम सूर्य हर घर मुक्त बिजली योजना के लिए सामान्य केटेगरी को उपभोक्ताओं को एक किलोवाट पर 30000 रूपये की सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है, 2 किलो वाट पर 60000 रूपये की सब्सिडी और 3 किलो वाट पर 78000 तक की सब्सिडी का लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा है, यह राशि सीधा उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।

अंतोदय उपभोक्ता को उपरोक्त सब्सिडी के अलावा भी एक किलो वाट पर 25000, 2 किलोवाट पर 50000 रूपये की केंद्र सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। यह योजना शहरी एवं ग्रामीण सभी घरेलू कनेक्शन के लिए ही मान्य है और सभी क्रांतिकारी के उपभोक्ता इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रकार करें आवेदन

  • इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम surya.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां पर आपको इस योजना के बारे में डिटेल जानकारी मिल जाएगी आपको योजना का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी, आपको एक-एक करके इंटर कर देनी है।
  • इस प्रकार आप काफी आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

10 हजार कनेक्शन का टारगेट

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के साथ ही हरियाणा सरकार की तरफ से सभी बिजली उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सहायता देने का भी बड़ा फैसला लिया गया है, अंत्योदय परिवारों को केंद्र सरकार की तरफ से सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। जिले में करीब 10000 कनेक्शन योजना के तहत जारी किए जाने का टारगेट भी रखा गया है, अब इसको पूरा करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।


Join WhatsApp WhatsApp Icon