Khatu Shyam Special Train: अगर आप भी बाबा खाटू श्याम के भक्त है, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं। बता दे कि हरियाणा के झज्जर जिले से राजस्थान के रिंग्स के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालु भी काफी खुश दिखाई दे रहे है। आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
श्याम दीवानों के लिए बड़ी खबर
जानकारी देते हुए बताया गया कि झज्जर से राजस्थान के रिंग्स तक जाने वाली मदर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया गया है, यह ट्रेन झज्जर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर पहुंचेगी जिसे स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ट्रेन में पहले दिन 10 यात्रियों ने झज्जर से रिंगस तक का सफर किया।
झज्जर से शुरू हुई यह स्पेशल रेल सेवा
इससे श्रद्धालु भी काफी खुश दिखाई दे रही है और वह पिछले काफी समय से इस ट्रेन के चलाए जाने की मांग कर रहे थे, अब काफी आसानी से बाबा श्याम के भक्त झज्जर से रिंगस तक का सफर कर पाएंगे और इसके लिए उन्हें ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी, ना ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। यह ट्रेन रोजाना दोपहर 2:03 मिनट पर झज्जर पहुंचेगी और फिर खाटू श्याम के लिए रिंग्स जाएगी, वहां से अगले दिन सुबह 6:30 बजे वापसी के लिए रवाना होगी।
पहले दिन 10 श्रद्धालुओं ने किया सफर
पहले दिन जब इस ट्रेन का संचालन किया गया, तो यहां से 10 यात्रियों ने रिंग्स का सफर किया। बता दे कि इस ट्रेन के शुरू होने का सबसे ज्यादा फायदा बाबा श्याम भक्त को ही हुआ है, अब वह काफी आसानी से अपनी यात्रा कर पाएंगे। इन दिनों बाबा श्याम के भक्तों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है, आपको हर जगह बाबा श्याम के दीवाने मिल जाएंगे।
जल्द शुरू हो जाएगा मेला
जल्द ही खाटू में बाबा श्याम का मेला भी शुरू हो जाएगा, यहां पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी हाजिरी लगाने वाले हैं। ऐसे में हो सकता है कि जल्द ही श्रद्धालुओं को कोई और बड़ी सौगात भी मिल जाए। फिलहाल झज्जर से रिंगस तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाने से श्रद्धालु काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, अब वह आसानी से बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे।