Mera Pani Meri Virasat Yojana हरियाणा के किसानो के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा लांच की गयी थी. Mera Pani Meri Virasat Scheme के अन्तर्गत वह क्षेत्र शामिल किए गये है जहां 50 हार्स पावर से ज्यादा क्षमता वाले ट्यूबवेल का प्रयोग किया जा रहा है. राज्य के किसान धान की जगह पर अन्य वैकल्पिक फसले जैसे मक्का, मूंग, उड़द, अरहर, तिल, कपास, सब्जी की खेती कर सकते हैं. इस योजना की शुरूआत करते समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिन ब्लॉक में पानी कुल 35 मीटर से नीचे है, वहां पंचायती जमीन पर धान की खेती करने की अनुमति नहीं है.
Table of Contents
मेरा पानी मेरी विरासत योजना क्या है?
Mera Pani Meri Virasat Yojana के तहत हरियाणा में कुछ डार्क जोन घोषित किए गए हैं, उन सभी क्षेत्रों में धान की खेती छोड़ने और धान की जगह पर अन्य विकल्पित फसलों की बुआई करने वाले किसानों को कुल 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन धनराशि देने का निर्णय राज्य सरकार की तरफ़ से लिया गया है. इस योजना के तहत, पहले चरण में राज्य के कुल 19 ब्लॉक शामिल किए गए हैं. इन सभी क्षेत्रों में भू- जल की गहराई 40 मीटर से ज्यादा है. बताया जा रहा है कि इनमें से भी आठ ब्लॉक में धान की रोपाई अधिक है जिनमें कैथल के सीवन और गुहला, फतेहाबाद में रतिया, सिरसा और कुरुक्षेत्र में शाहाबाद, पिपली, इस्माइलाबाद और बबैन शामिल हैं.
Highlights- Mera Pani Meri Virasat Yojana
योजना : मेरा पानी मेरी विरासत योजना
योजना की शुरूआत : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
लाभार्थी : राज्य के किसान
उद्देश्य : किसानो को प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट : क्लिक करे
मेरा पानी मेरी विरासत योजना का मुख्य उद्देश्य
हरियाणा में अब काफ़ी ऐसे क्षेत्र है जहां पर पानी की कमी होने की वजह से धान की खेती नहीं की जा सकती है. ऐसे में किसानो से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि किसान उन सभी स्थानों पर धान की खेती न करे क्योकि, धान की खेती में बहुत ज्यादा पानी का प्रयोग होता है. यही वजह है कि अब हरियाणा सरकार ने धान के स्थान पर अन्य किसी फसल की बुआई करने वाले किसानों को हरियाणा “मेरा पानी मेरी विरासत योजना” के अन्तर्गत कुल 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन धनराशि के रुप में देने का निर्णय लिया है.
Mera Pani Meri Virasat Yojana की विशेषताएं
हरियाणा में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मेरा पानी मेरी विरासत योजना की शुरूआत की है. Mera Pani Meri Virasat Yojana के तहत किसानो को धान की खेती छोड़ते समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए राज्य सरकार उन्हें आर्थिक रुप से सहायता देने का निर्णय लिया है.
अब हरियाणा के डार्क जोन में शामिल क्षेत्रों में रहने वाले जो किसान धान की खेती छोड़ रहे है उन्हें सरकार की तरफ से कुल 7000 रूपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन धनराशि दी जा रही है. ऐसे में अब हरियाणा के किसान धान को छोड़कर अन्य फसलें जैसे मक्का, अरहर ,तिल, मूंग, उड़द, कपास, सब्जी आदि की खेती कर सकते है.
See Also- हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना
मेरा पानी मेरी विरासत योजना का लाभ किसे मिलेगा?
1. Mera Pani Meri Virasat Scheme का लाभ हरियाणा के सभी किसान भाई उठा सकते है.
2. इस योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार की तरफ़ से प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त करने के लिए किसानो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है.
3. इस योजना के अन्तर्गत मक्का, अरहर, मूंग, तिल, उड़द, कपास और सब्जी की खेती की जा रही है. भविष्य में इन सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी.
4. मक्का और दलहन की खेती में आवश्यक बुवाई आदि फार्म मशीनरी उपलब्ध कराने के साथ माइक्रो-इरीगेशन और ड्रिप इरीगेशन के लिए 80 फीसदी सब्सिडी भी दी जाएगी.
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत क्या फ़ायदा होगा?
1. इस योजना के माध्यम से अगर किसान की तरफ़ से खेती की जमीन के 50% या फिर उससे ज्यादा हिस्से पर धान की जगह मक्का, कपास, बाजरा, दलहन, सब्जियां आदि की फसल उगाई जाती है तो इस समय पर किसान को कुल 7000 रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया गया है.
2. इस धनराशि को हासिल करने के लिए किसान को बीते वर्ष के धान के क्षेत्रफल में 50% या फिर 50% से ज्यादा फसल विविधीकरण करना होगा.
3. अगर किसान की तरफ़ से फसल विविधीकरण के अंतर्गत फसल का बीमा कराया गया है तो फिर किसान के हिस्से की राशि का भुगतान सरकार की तरफ़ से किया जाएगा.
4. अगर किसान की तरफ़ से फसल विविधीकरण के लिए सिंचाई यंत्र खेत में लगाए जाते हैं तो फिर इस स्थिति में किसान को कुल लागत का केवल जीएसटी ही देना होगा.
5. मंडियों में मक्का सुखाने के लिए मशीन की स्थापना की जाएगी, जिससे कि किसानों को उचित मूल्य का भुगतान किया जा सकेगा.
6. मक्का बिजाई मशीन पर कुल 40% का अनुदान प्रदान किया गया है.
7. सभी खंड जिनका भू जलस्तर 35 मीटर गहराई या फिर उससे अधिक है और पंचायत की भूमि पर धान के अतिरिक्त कम पानी का उपयोग करने वाली फसलों को उगाया जाता है तो इस स्थिति में ग्राम पंचायत को कुल 7000 रुपए प्रति एकड़ प्रदान किए जा रहे हैं.
7. किसान की तरफ़ से Mera Pani Meri Virasat Yojana के अंतर्गत उगाई गई फसल पर सरकार की तरफ़ से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी.
Mera Pani Meri Virasat Scheme के लिए जरुरी दस्तावेज़
Mera Pani Meri Virasat Yojana में आवेदन कैसे करे?
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आपको हमारे द्वारा नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना होगा. इन सभी नियमो को समझने के बाद ही आप बिना किसी दिक्कत का सामना करते हुए बिल्कुल आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
Step 1 : सबसे पहले आवेदक को Mera Pani Meri Virasat Scheme की ऑफिसियल वेबसाइट (Click Here) पर जाना है. अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ गया है.
Step 2 : इस होम पेज पर आपको New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आ गया है.
Step 3 : इस पेज पर आपको अपना यानी आवेदक का आधार नंबर भरना है और फिर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना हैं.
Step 4 : बटन पर क्लिक करने के बाद आपको फार्मर डिटेल्स (आवेदन करने वाले किसान) भरनी होगी और फिर टोटल लैंड होल्डिंग के साथ साथ क्रॉप डिटेल्स भरनी है.
Step 5 : ध्यानपूर्वक सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है. इस प्रकार आपका Mera Pani Meri Virasat Yojana पंजीकरण पूरा हो जाएगा.
FAQ- Mera Pani Meri Virasat Yojana
मेरा पानी मेरी विरासत योजना की शुरूआत किसने की है?
Mera Pani Meri Virasat Yojana की शुरूआत राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की है.
Mera Pani Meri Virasat Yojana से किसानों को क्या लाभ मिलेगा ?
किसानो को कुल 7,000/- रूपये प्रति एकड़ आर्थिक सहायता के रुप में दिए जाएंगे. इसके अलावा जिन किसानो ने धान फलदार पौधो तथा सब्जीयों की खेती से फसल विविधीकरण अपनाया है उन्हें बागवानी विभाग की तरफ से चालित परियोजनाओं के प्रावधान के मुताबिक़ अनुदान राशि अलग से दी जाएगी.
Mera Pani Meri Virasat Scheme हरियाणा का उद्देश्य क्या है?
हरियाणा में ज्यादा पानी की मांग वाली फसलो के क्षेत्र को कम करना है.
भू-जल स्तर को बनाए रखना, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है.
स्थायी खेती के लिए वैकल्पिक फसलो को बढावा देना और साथ ही साथ में नवीनतम तकनीको की प्रेरणा देना, संसाधनों के संरक्षण को बढावा देना है.
Mera Pani Meri Virasat Yojana आवेदन करते समय समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए क्या करें?
आवेदन करते समय समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए इस Helpline Number -1800-180-2117 पर सम्पर्क करें.
क्या Mera Pani Meri Virasat Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन आवेदन करना जरुरी है?
जी हां, किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण करना जरुरी है.
Contact- Mera Pani Meri Virasat Yojana
Helpline Number : 1800 180 2117
Address : Agriculture and Farmers Welfare Department, Krishi Bhawan, Sector 21, Panchkula
Email : [email protected], [email protected]
Telephone : 0172-2571553, 2571544
Fax : 0172-2563242
Kisan Call Centre : 1800 180 1551
Yes